Railway line: गुर्रा-इटारसी के बीच रेलवे लाइन की पटरियां दिखी टेढ़ी, घंटों तक ठप रही ट्रेनें

इटारसी। बुधवार को जबलपुर-इटारसी (jablpur-itarshi) रेल मार्ग (railway route) गुर्रा (gura) और इटारसी के बीच रेलवे लाइन (line) की पटरियां (line) सामान्य से टेढ़ी देखी गई। सर्तकता बरतते हुए रेल कर्मचारियेां ने इस रेल मार्ग को डैंजर बोर्ड लगाकर बाधित कर दिया। सुबह के करीब 10 बजे गुर्रा और इटारसी के बीच में लाइन टेढ़ी होने की जानकारी मिलने पर रेल कर्मचारियों ने पटरी पर डेंजर बोर्ड लगा कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया।
भुसावल से जबलपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने पटरी पर डेंजर बोर्ड देखकर मालगाड़ी खड़ी कर दी। इसके बाद से इस ट्रैक पर रेल यातायात रोक दिया गया। दोपहर 1 बजे से रेलवे ट्रैक पर सुधार कार्य कर्मचारियों द्वारा शुरू किया गया। रेल प्रशासन इस मामले में जांच भी करेगा कि किन वजहों से रेलवे की पटरियॉं टेढ़ी हुई हैं।
किया गया सुधार कार्य
रेलवे विभाग को रेल मार्ग गुर्रा और इटारसी के बीच रेलवे लाइन की पटरियां टेढ़ी होने की सूचना मिली। इसके सुधार कार्य के लिए रेल कर्मचारियेां की एक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अप ट्रैक को सुधार कर ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया। हालांकि कि रेलवे अधिकारियों के निर्देशानुसार इस रेलमार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को कम गति से संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
चल रहे सुधार कार्य के दौरान अपने नियमित समय से गुजरने वाली ट्रेनों को गुर्रा, सोनतलाई, बागरा तवा, गुरमखेड़ी स्टेशनों घंटों तक रोका गया । भागलपुर एक्सप्रेस को गुर्रा, स्पेशल ट्रेन को सोनतलाई, संघमित्रा एक्सप्रेस को पिपरिया, रत्नागिरि एक्सप्रेस को बनखेड़ी स्टेशन पर ट्रेनों को रोका गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS