व्यापारी के गुंडों ने किसानों पर किया जानलेवा हमला, 3 किसानों के टूटे हाथ-पैर

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोठी में सोमवार की दोपहर अनाज मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लाठी डंडे से लैस एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में 3 किसानों के हाथ पैर टूट गए हैं और कई किसानों को चोटें आई हैं। तीन लोग गंभीर हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। इस बीच तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद गेहूं खरीदी के काम को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था।
कोठी में अनाज मंडी में इस समय दूर-दूर से किसान अपना गेहूं बेचने के लिए आए हुए थे। मंडी में गेहूं बेचने के लिए किसानों को कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इस वक्त मौसम बदला हुआ है लिहाजा किसान काफी चिंतित हैं। किसानों का कहना था कि उनका अनाज जल्दी खरीद लिया जाए ताकि वे अपने गांव जा सके।
किसान पुष्पराज का आरोप है कि व्यापारी ने अपने गुंडों से उन पर उस वक्त हमला करवाया कि जब अनाज तौल करा रहे थे। लाठी-डंडे से लैस होकर आए बदमाशों ने हमला बोल दिया और फरार हो गए। आरोप है कि हमला कराने वाले व्यापारी का कहना था कि किसानों का अनाज बाद में तौला जाएगा पहले व्यापारियों का काम होगा। घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां अफरा-तफरी मच गई थी। घायल किसानों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि घायल किसानों ने राकेश नाम के व्यापारी पर हमला कराने का आरोप लगाया है। मौके पर एसडीएम भी पहुंच रहे हैं और कोठी थाने के टीआई को घटना की जांच पड़ताल कर कार्रवाई के लिए कहा गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS