Traffic Jam : हाइवे पर 300 टैंकरों का रेला, हो रहीं दुर्घटनाएं, इस बड़ी वजह से खड़े है टैंकर

भोपाल। राजधानी के भौरी बकानिया स्थित रिलायंस पेट्रोलियम डिपो के आसपा हाईवे रोड़ के दोनों ओर 300 से 400 टेंकर का रेला है। सड़क के दोनों ओर टेंकरों की लंबी कतार होने से यहां ट्रैफिक जाम होने के साथ हर रोज दुर्घटनाएं होती है।अत: टेंकरों को रिलायंस डिपो के पार्किंग में टेंकरों को खड़े होने की अनुमति देने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश टेंकर वकर्स एसोसिएशन ने 29 मई दिन सोमवार को कामबंद हड़ताल की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल रहमान(राजा) ने कहा कि अगर 28 मई तक डिपो के अंदर पार्किंग में टेंकर खड़े करने की अनुमति नहीं दी गई है सभी टेंकर चालक सप्लाई बंद कर शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन देंगे।
जिसकी जवाबदारी रिलायंस डिपो की होगी। उन्होंने मांग की है कि डिपो की पार्किंग के साथ-साथ डिपो के शौचालय और पानी पीने की मशीन को भी चालू किए जाए। शौचालय बंद होने से ड्रायवर एवं क्लीनर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सभी टैंकरों को पार्किंग में खड़े करने के लिए अनुमति प्रदान की जाए
अब्दुल रहमान ने बताया कि भौरी बकानिया हाईवे के दोनों ओर खाली और भरे टेंकरों की लंबी लाइन होने से आवागमन बाधित हो रही है। इसके आसपास गांव का रहवासी इलाका है व हाईवे होने के कारण डिपो पर ट्राफिक अधिक है। आए दिन दुर्घटनाएं होती है और किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। एसोसिएशन ने शासन प्रशासन के संज्ञान में उक्त मसले को लाते हुए मांग की है कि सभी टेंकरों को पार्किंग में खड़े करने के लिए अनुमति प्रदान की जाए। अगर अनुमति प्रदान नहीं की गई और कोई दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जवाबदारी रिलायंस डिपो की होगी।
मध्यप्रदेश टेंकर वकर्स एसोसिएशन अध्यक्ष अब्दुल रहमान(राजा) ने सड़क पर टेंकरों की लग रही लंबी कतारों को लेकर आपत्ति उठाते हुए शासन प्रशासन के मांग की है कि सड़क और सड़क किनारे खड़े हो रहे टेंकरों को डिपों के पार्किंग में ही पार्क कराया जाए। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में हमारा प्रतिनिधि मंडल डिपो प्रबंधक से मिला और ज्ञापन भी सौंप चुका है। अब हम भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह से मांग कर रहे है इस मामले को संज्ञान में ले और समस्या के निराकरण के लिए उचित कदम उठाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS