डोल ग्यारस पर्व पर आज डायवर्ट रहेगा पुराने शहर का ट्रैफिक

भोपाल। पुराने भोपाल में मंगलवार को डोल ग्यारस पर दोपहर 12 बजे चौक बाजार से जुलूस चल समारोह प्रारंभ होगा। यह लखेरापुरा, पीरगेट सिंधी मार्केट, जवाहर चौक, छोटे भैया चौराहा, लोहा बाजार, सराफा चौक, गणेश चौक, इब्राहिमपुरा रंजन पेन कार्नर, बुधवारा थाना तलैया चौराहा, लिलि टॉकीज, पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा मंदिर के पास छोटे तालाब में रात 9 बजे तक विसर्जित होगा। इसके चलते दोपहर 12 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन रहेगा।
यह रहेगा डायवर्सन प्लान
-जुलूस पीरगेट पहुचने पर-
रायल मार्केट चौराहे से पीरगेट की ओर जाने वाने सभी मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन/ बीसीएलएल की बसों का पीरगेट की ओर आवागमन बंद रहेगां। जो रायॅल मार्केट से तीन मोहरा, भोपाल टॉकीज, नादरा बस स्टेण्ड, भारत टॉकीज होकर आवागमन करेंगें।
-भोपाल टॉकीज चौराहे से इमामबाडा की ओर आने वाले सभी मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन का आवागमन बंद रहेगा। जो परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेगें।
-जुलूस इमामबाडा चौकी पहुचने पर-
नादरा बस स्टैण्ड से घोडा नक्कास छोटे भैया चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । ये वाहन परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर आवागमन करेंगे ।
-जुलूस पानी की टंकी तिराहे पहुचने पर
आजाद मार्केट तिराहे से जुमेराती गेट की ओर सभी प्रकार के वाहनों को आवागमन प्रतिबंधित रहेगा ।
चौकी बाजार से लोहा बाजार जुमेराती गेट की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।
-जुलूस रंजन पेन कार्नर सुल्तानिया रोड पहुचने पर-
मोती मस्जिद तिराहे से बुधवारा जाने वाले सभी प्रकार के मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन का आवागमन बन्द रहेगा। इसी प्रकार बुधवारा से मोती मस्जिद तिराहे जाने वाले सभी प्रकार के मध्यम एवं भारी माल वाहक वाहन का आवागमन बन्द रहेगा। ये वाहन मोती मस्जिद से रेतघाट गिन्नोरी होकर आवागमन कर सकेगे। इसी प्रकार बुधवारा से गिन्नोरी रेतघाट होकर आवागमन कर सकेगे।
-जुलूस तलैया काली मंदिर पहुचने पर-
भारत टॉकीज से लिलि टॉकीज होकर पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा तक समस्त वाहनों का आना-जाना पूर्णत बंद रहेगा।
-भारत टॉकीज से पुलिस कंट्रेल रूम तिराहा की ओर आने वाले समस्त वाहन भारत टॉकीज चौराहे, पुल बोगदा, प्रभात चौराहे, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज होकर, एमपी नगर एवं न्यू मार्केट होकर नये शहर की ओर जा सकेंगे।
इसी प्रकार पुलिस कंट्रोल रूम से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन पुलिस कंट्रोल रूम, जेल मुख्यालय, कोर्ट चौराहे, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहे होकर जा सकेंगे।
सभी भारी, मध्यम वाहन/सभी माल वाहक वाहन/बीसीएलएल की बसें-
रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहे, अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड आॅफिस, डीबी मौल, मैदा मिल, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, प्रभात चौराहे होकर भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे।
इसी प्रकार भारत टॉकीज से रोशनपुरा चौराहे की ओर जाने वोल भारत टॉकीज, बोगदा पुल, प्रभात चौराहे, सुभाष नगर ओव्हर ब्रिज, एमपी नगर, बोर्ड आॅफिस, लिंक रोड़ नंबर-1 होकर रोशनपुरा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
-जुलूस खटलापुरा मंदिर पहुचने पर-
पुराने मछली घर तिराहे से खटला पुरा एवं पीएचक्यू तिराहे से खटलापुरा रोड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन पुलिस कन्ट्रोल रूम तिराहा गांधी पार्क होकर आवागमन कर सकेगें।
किसी तरह की समस्यां पर यहां करेंगे संपर्क
परिवर्तित मार्ग के चलते किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS