ट्रैफिक सूबेदार से मारपीट, चेकिंग के दौरान नो एंट्री में जाने से किया था मना

ट्रैफिक सूबेदार से मारपीट, चेकिंग के दौरान नो एंट्री में जाने से किया था मना
X
ट्रैक्टर मालिक और उसके परिजनों ने ट्रैफिक सूबेदार के साथ जमकर मारपीट की, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

सागर। मध्यप्रदेश के सागर में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सूबेदार से मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी नो एंट्री में ट्रैक्टर ले जा रहे थे, तो ट्रैफिक सूबेदार ने ट्रैक्टर लॉक कर चालान भरने को कहा था। इसी बात पर ट्रैक्टर मालिक और उसके परिजनों ने ट्रैफिक सूबेदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना सागर के खुरई मार्ग की है, जहां गल्ला मंडी चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक सूबेदार से मारपीट की गई है। आरोपी नो एंट्री में ट्रैक्टर ले जा रहे थे, तो ट्रैफिक सूबेदार ने ट्रैक्टर लॉक कर चालान भरने को कहा था। इसी बात से आक्रोशित होकर ट्रैक्टर मालिक और उसके परिजनों ने ट्रैफिक सूबेदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना के बाद पुलिस ने एक आरोपी को तो तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

यह पूरी घटनाक्रम भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने भी घटना के बाद से अपनी खोजबीन शुरू कर दी। ट्रैफिक सूबेदार के साथ हुई मारपीट में पूरे पुलिस बल को सकते में डाल दिया है। पुलिस पुरजोर ताकत के साथ बाकी के अपराधियों को पकड़ने में लगी हुई है।

Tags

Next Story