Datia Truck Accident: : दर्दनाक हादसा ! बारातियों से भरी ट्रक नदी में गिरी, 10 लोगों की मौके पर मौत, 30 से ज्यादा घायल

Datia Truck Accident: : दर्दनाक हादसा ! बारातियों से भरी ट्रक नदी में गिरी, 10 लोगों की मौके पर मौत, 30 से ज्यादा घायल
X
मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस हादसे की वजह से मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। तो वही 30 से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।

दतिया : मध्यप्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस हादसे की वजह से मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। तो वही 30 से ज्यादा लोग घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि ये हादसा तब हुआ जब ट्रक सवार सभी लोग ग्वालियर ( gwalior accident) के बिलहेटी गांव से टीकमगढ़ से जतारा लड़की को लेकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दतिया के बुहारा नदी का है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुहारा नदी में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। तो वही 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं ।घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। फ़िलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। गाड़ी कैसे पलटी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है ।

नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर दुःख व्यक्त किया

इस हादसे को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा ग्वालियर से टीकमगढ़ के जतारा के लिए निकले ट्रक के गत रात को नदी में गिरने के बाद रेस्क्यू कार्य जारी है, 3 बच्चों सहित पांच की मृत्यु की प्रारंभिक जानकारी, घायलों का उपचार जारी है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

Tags

Next Story