जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की मौत

जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की मौत
X
आइसर ट्रक और ट्राला की चपेट में बाइक आ गई। इस हादसे में एक पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर-

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में हाइवे में दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि आइसर ट्रक और ट्राला की चपेट में बाइक के आने से हादसा हो गया। सूत्रों के मुताबिक इस सड़क हादसे में एक पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

घटना जबलपुर सगड़ा के पास हाइवे की है, जहां आइसर ट्रक और ट्राला की चपेट में बाइक आ गई। इस हादसे में एक पुलिस आरक्षक सहित 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे, जिन्हें मेडिकल ले जाया गया था, जहां पर दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गये।

Tags

Next Story