मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 4 की हालत गंभीर

मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, एक की मौत, 4 की हालत गंभीर
X
नेशनल हाइवे में आज एक कंटेनर के पीछे आटो जा घुसा, ऑटो में सवार लोग काम करने रायपुर जा रहे थे, हादसे के शिकार हो गये। पढ़िए पूरी खबर-

मण्डला। मध्यप्रदेश के मंडला जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाइवे में आज एक कंटेनर के पीछे आटो जा घुसा, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आटो में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने 100 डायल पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका ईलाज जारी है।

घटना बिछिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 सिझोरा की है, जहां आज एक ऑटो, कंटेनर के पीछे जा टकराया। जानकारी के मुताबिक यह कंटेनर रायपुर की तरफ जा रहा था, तभी सिझोरा में कंटेनर ड्राइवर ने किसी कारण से अचानक ब्रेक लगा दिया गया, जिससे ऑटो कंटेनर में जा टकराया। ऑटो में सवार लोग काम करने रायपुर जा रहे थे।

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई एवं अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story