MP : हेडफोन लगाई महिला ट्रेन से टकराई, मौके पर मौत, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

MP : हेडफोन लगाई महिला ट्रेन से टकराई, मौके पर मौत, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
X
मध्यप्रदेश के होशंगाबाद शहर में हेडफोन के कारण एक महिला की जान चली गई। दरअसल, हेडफोन लगाकर रेलवे फाटक पार कर रही महिला को ट्रेन आने की आवाज सुनाई नहीं पड़ी। वह चलती ट्रेन से टकरा गई। पढ़िए पूरी खबर-

होशंगाबाद। होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल से इटारसी की ओर जा रही एक महिला की ट्रेन से टकराने के कारण मौत हो गई। चश्मदीदों का कहना है कि महिला ने कान पर हेडफोन लगा रखे थे। वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई और ट्रैक पर तेज गति से गुजर रहे ट्रेन से टकरा गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना होशंगाबाद की है। नर्मदा अस्पताल से इटारसी की ओर जा रही अज्ञात महिला की डबल फाटक पार करते समय ट्रेन में टकराने से मौत हो गई। कान पर हेडफोन लगा होने के कारण यह हादसा बताया जा रहा है। हादसे का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के संबंध में पतासाजी की जा रही है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story