Delivery In Labor Room : 'लेबर रूम' बनी ट्रेन, कोच में मौजूद महिलाओं की मदद से गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म

भोपाल। मंगलवार को बांद्रा-झांसी सुपरफास्ट ट्रेन लेबर रूम बन गई। दरअसल ट्रेन में यात्रा कर रही गर्भवती महिला को इतनी प्रसव पीड़ा हुई कि मौके पर मौजूद महिलाओं ने ट्रेन के कोच में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। इसके बाद महिला और बच्चे को राजगढ़ जिले के पचोर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। महिला और उसके जन्मे बच्चे को देखने के लिए लोग इतने उत्सुक रहे कि कोच के आसपास भीड़ लगी रही थी। चिकित्सकों ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अगर ट्रेन में ही डिलीवरी नहीं कराई जाती तो मुश्किल हो सकती थी।
परेशान होने की सूचना दी
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को बांद्रा-झांसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दाहोद से एक दंपति शाहरुख खान एवं पत्नी शमीना बेगम निवासी भिंड जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच एस-7 में यात्रा कर रहे थे। महिला गर्भवती थी। गाड़ी के मक्सी स्टेशन से निकलने के बाद अचानक महिला को पेट में बहुत तेज दर्द होने लगा। दो युवा दौड़कर गाड़ी में कार्यरत टीटीई रंजीत कुमार मीणा के पास पहुंचे और महिला बहुत परेशान होने की सूचना दी।
स्टॉपेज नहीं, फिर भी पचोर में रुकवाई ट्रेन
टीटीई मीणा ने कमर्शियल कंट्रोल भोपाल को सूचना देकर गाड़ी को पचोर स्टेशन पर रुकवाने का निवेदन किया, जहां गाड़ी का स्टॉपेज नहीं था। कमर्शियल कंट्रोल भोपाल एवं स्टेशन सुपरिटेंडेंट पचोर के प्रयास से गाड़ी को पचोर स्टेशन पर रोका गया और मेडिकल डिपार्टमेंट पचोर सरकारी अस्पताल से एंबुलेंस को बुलाया गया।
टीटीई ने महिलाओं से किया हालात संभालने का निवेदन
इससे पहले गाड़ी के टीटीई ने उस डिब्बे व आसपास के डिब्बों से महिलाओं को इकट्ठा करके गर्भवती महिला को संभालने का निवेदन किया। महिलाओं ने मिलकर सकुशल व स्वस्थ डिलीवरी करवाई और खुशी की बात यह रही कि गाड़ी के पचोर स्टेशन पहुंचने के पहले ही महिला ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। उसके बाद गाड़ी पचोर पर रुकी और टीटीई व अन्य स्टाफ की मदद से उनको पचोर स्टेशन पर उतारकर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS