Train Cancelled News : एक दर्जन ट्रेनें निरस्त, सावन पर बहनें कैसे जाएं अपने भैया के घर

भोपाल। रेलवे प्रशासन ने भोपाल से छतीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान व महाराष्ट्र की ओर जाने वाली ट्रेनों को रक्षाबंधन (30 अगस्त) के त्योहार के दौरान आने वाले दिनों व इसके बाद यानी 5 सितंबर तक के लिए निरस्त कर दिया। रेलवे का यह फैसला इन राज्यों में (खासकर छतीसगढ़, दिल्ली व महाराष्ट्र) जाने वाले लोगों को खासी परेशानी में डाल दिया है। ऐसे में अब भाई-बहन व बहनें मायके रक्षाबंधन के पर्व पर कैसे राखी बंधवाने जाएं। साथ ही वापस कैसे आए। यह समस्या उनके सामने आ गई है। दरअसल आवागमन के लिए ट्रेन ही सबसे सस्ता और सुलभ साधन है, जिसे नॉन इंटरलॉकिंग काम के नाम पर कैंसिल किया गया है।
अब यात्रियों द्वारा विरोध भी हो रहा
रेलवे की ओर से पिछले चार दिनों में अलग-अलग सेक्शन की करीब दो दर्जन प्रमुख ट्रेनों को निरस्त व मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। रेलवे के इस मनमाने पूर्ण फैसले से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ ही त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। रेलवे के इस फैसले का अब यात्रियों द्वारा विरोध भी हो रहा है।
नए तरीके से कराना पड़ेगा रिजर्वेशन
दरअसल ट्रेनों के निरस्त होने से अब रेल यात्रियों को नए तरीके से रिजर्वेशन कराने को लेकर परेशान होना पड़ रहा है। वहीं कन्फर्म टिकट की समस्यां आ रही है। इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराने पहुंची महिला यात्री रीना मिश्रा ने बताया कि रेलवे ने अचानक ट्रेनों को निरस्त कर दिया। अब खासी परेशानी हो रही है। अब न तरीके से व नई ट्रेन में रिजर्वेशन करना पड़ रहा है। साथ ही तय शेड्यूल भी गड़बड़ा गया है।
बिलासपुर मंडल की इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के शहडोल-रुपोंद दोहरीकृत विद्युतीकृत रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के कार्य के तहत ‘बधवाबारा’ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने के चलते इस मार्ग से गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियाें का परिचालन प्रभावित रहेगा।
22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 5 सितंबर को निरस्त रहेगी।
20971 उदयपुर-शालीमार एक्स. 2 व 3 सितंबर को को दोनों ओर से निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस 31 अगस्त एवं 7 सितंबर को तथा गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस 3 10 सितंबर को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 7 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस 2 से 8 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त से 8 सितंबर तक तथा गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 1 से 10 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त को छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त तक और जबलपुर- रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 27-28 अगस्त तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों के बदले रूट
झांसी स्टेशन में वाशेबल एप्रन की मरम्मत के कारण ट्रेने हुईं कैंसिल
01811-12 ललितपुर-लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर स्पेशल ट्रेन एवं 01820-01819 ललितपुर-बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन 30 अगस्त से 29 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
14313 एलटीटी- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अगस्त के अलावा 4, 11, 18 एवं 25 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी।
14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्सप्रेस का 31 अगस्त के अलावा 7, 14, 21 एवं 28 सितरंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी।
15046 ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 अगस्त के अलावा 3, 10,17 एवं 24 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर चलेगी।
19053 सूरत-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त के अलावा 1, 8, 15 एवं 22 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर चलेगी।
09465 अहमदाबाद-डिबरूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त के अलावा 1, 8, 15 एवं 22 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी ग्वालियर-भिंड-इटावा - कानपुर होकर चलेगी।
09466 डिबरूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अगस्त के अलावा 4 , 11 , 18 एवं 25 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी- गुना होकर चलेगी।
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 29 सितंबर को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलेगी।
11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 28 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर किया चलेगी।
15101 छपरा-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त के अलावा 5, 12,19 एवं 26 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- मानिकपुर, खजुराहो-ललितपुर होकर जाएगी।
15102 एलटीटी-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 31 अगस्त के अलावा 7, 14, 21. एवं 28 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया बीना-ललितपुर-खजुराहो- मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS