Train Cancelled News : रक्षाबंधन पर ट्रेनें कैंसिल, जो चल रही उनमें भी वेटिंग, ‘स्पेशल’ का अब तक पता नहीं

भोपाल। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन आने को है, इस बीच एनवक्त पर रेलवे ने पवारखेड़ा स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅकिंग कार्य शुरू कर दिया है, इस वजह से कई गाड़ियों को रद्द करना पड़ा। वहीं कई ट्रेनों के रूट बदले जा रहे हैं, ऐसी हालत में रक्षा बंधन के त्योहारी सीजन में यात्रियों को खासतौर पर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे खुद मानती है कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ता है, ऐसी हालत में एनआई का काम टाला भी जा सकता था। हालांकि रेलवे की ओर से कुछ ट्रेनें अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
आने वाले सात दिनों में ट्रेनों की स्थिति दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों में
सचखंड एक्स. स्लीपर श्रेणी 140, लक्ष्यदीप 122, सीजी में 190, भोपाल में 97 वेटिंग है।
पुणे की तरफ
गोवा एक्स. के स्लीपर श्रेणी में 112, झेलम में 89 और यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में 96 वेटिंग है।
मुंबई की तरफ
पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 119, मंगला लक्ष्यदीप एक्सप्रेस में 124 वेटिंग है।
कानपुर की तरफ
कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 76, पुष्पक में 91, गोरखपुर एक्सप्रेस में 101 वेटिंग है।
34 दिन तक 10 ट्रेनें कई स्टेशनों पर नहीं लेंगी हाल्ट, दो ट्रेनों को किया गया कैंसिल
अगर 26 अगस्त से 29 सितंबर तक उत्तर मध्य रेलवे से निकलने वाली गाडि़यो पर आपका रिजर्वेशन है और आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन रेलवे के मरम्मत कार्य किए जाने हैं। झांसी रेलवे स्टेशन में वॉशेबल एप्रन की मरम्मत के कारण रेलवे ने फैसला लिया। जिसको लेकर रेलवे ने दो ट्रेनों को कैंसिल भी किया है। साथ ही 10 ट्रेनों के रूट भी बदले हैं। इसके चलते यह 10 ट्रेनें कई स्टेशनों पर हाल्ट नहीं लेंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए यात्री रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे हेल्प लाइन ऐप से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह दो ट्रेनें भी हुईं कैंसिल
01811-12 ललितपुर-लक्ष्मीबाई झांसी-ललितपुर स्पेशल व 01820-01819 ललि.-बीना-ललि. स्पेशल 30 अगस्त से 29 सितंबर तक निरस्त रहेगी।इस ट्रेन में बीना से रोजाना करीब 500 से अधिक यात्री सफर करते हैं।
जिन ट्रेनों में दबाव, वे ही प्रभावित
भोपाल मंडल से चलने वाली अधिकांश राज्य स्तरीय ट्रेनें जैसे पंचवेली, अमरकंटक, सोमनाथ, अगरतला एक्स., बांद्रा टर्मिनस, जनशताब्दी एक्स. जैसी ट्रेनों पर एनआई काम की वजह से असर पड़ रहा है। ये वहीं ट्रेनें हैं, जिनमें साल भर खासतौर पर त्योहारी सीजन में यात्रियों का दबाव ज्यादा रहता है। रक्षाबंधन पर्व को लेकर एक सप्ताह पहले से भाई-बहन एक-दूसरे शहर की यात्रा करते हैं। ट्रेनें रद्द होने से पहले से आरक्षण करा चुके यात्री परेशान होंगे, वहीं परिवर्तित मार्ग होने से यात्रियों को सफर में ज्यादा समय लगेगा।
इन ट्रेनों को किया निरस्त
26 और 27 अगस्त को इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 26, 27 और 28 अगस्त को छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस 26-27 अगस्त तक और जबलपुर झ्र रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 26-28 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 अगस्त तक और भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 26 अगस्त से 27 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसके साथ ही अन्य ट्रेनों को रद्द किया गया है।
इंटरसिटी एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त कोच लगेंगे
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर रेलवे द्वारा बढ़ते हुए यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए 22187-22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस में द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। यह अतिरिक्त कोच 22187-22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस में 26, 27 एवं 28 अगस्त को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे।
इन ट्रेनों के बदले रूट
14313 एलटीटी- बरेली साप्ताहिक एक्स. 28 अगस्त व 4, 11, 18 एवं 25 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर होकर चलेगी।
14319 इंदौर- बरेली साप्ताहिक एक्स. 31 अगस्त व 7, 14, 21 एवं 28 सितंबर को परिवर्तित मार्ग बीना-गुना-ग्वालियर से चलेगी।
15046 ओखा- गोरखपुर साप्ताहिक एक्स. 27 अगस्त व 3, 10,17, 24 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर चलेगी।
19053 सूरत- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्स. 1, 8, 15 व 22 सितंबर को परिवर्तित मार्ग वाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर होकर चलेगी।
09465 अहमदाबाद-डिबरूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 25 अगस्त के अलावा 1, 8, 15 एवं 22 सितंबर को परिवर्तित मार्ग गुना-शिवपुरी -ग्वालियर-भिंड-इटावा - कानपुर होकर चलेगी। इसी तरह अन्य ट्रेनों के मार्ग भी बदले हैं।
09466 डिबरूगढ़-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 अगस्त के अलावा 4 , 11 , 18 एवं 25 सितंबर को कानपुर-झांसी-बीना-गुना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-शिवपुरी- गुना होकर चलेगी।
11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 29 सितंबर ग्वालियर, झांसी, कानपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलेगी।
11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 28 सितंबर को कानपुर-झांसी-ग्वालियर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर किया चलेगी।
15101 छपरा-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अगस्त के अलावा 5, 12,19 एवं 26 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन-गोविन्दपुरी-झांसी-ललितपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जंक्शन- मानिकपुर, खजुराहो-ललितपुर होकर जाएगी।
15102 एलटीटी-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस 31 अगस्त के अलावा 7, 14, 21. एवं 28 सितंबर को बीना-ललितपुर-झांसी-गोविन्दपुरी-प्रयागराज जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बीना-ललितपुर-खजुराहो- मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन होकर जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS