इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ी ट्रेन, दस मिनट बाद हुई रवाना, जानिए क्यों

भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र स्थित बकानिया अप रेलवे ट्रैक पर बुधवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। हादसा भोपाल दाहोद पैसेंजर के पायलेट की सूझबूझ से टला है। दरअसल, चिरायू अस्पताल के पीछे रेलवे ट्रैक पर किसी आसामाजिक तत्व ने लोहे के पाइप का टुकड़ा रख दिया था। पायलेट को टुकड़ा काफी दूर से नजर आया और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इमरजेंसी ब्रेक लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहोल बन गया। करीब दस मिनट तक ट्रेन बकानिया अप रलवे ट्रैक पर खड़ी रही। स्टेशन मास्टर समेत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। खजूरी पुलिस ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर की शिकायत पर अज्ञात आसामाजिक तत्व पर 152 रेल एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस और आरपीएफ की टीम अपने-अपने स्तर पर ट्रैक पर लोहे का पाइप रखने वाले आरोपी की तलाश कर रही है। एसआई श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि गुरुमुख शरण श्रीवास्तव रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर है। उन्होंने पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि बुधवार करीब सवा 1 बजे के आसपास भोपाल दाहोद पैसेंजर बकानिया अप रेलवे ट्रैक से भौंरी होते हुए निकलने वाली थी। इस दौरान बकानिया अप ट्रैक पर ट्रेन के पायलेट की नजर पड़ी तो उसने करीब पांच सौ मीटर पहले ही रेलवे ट्रैक पर पाइप का टुकड़ा देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाद ट्रेन समय पर रुक गई वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद ट्रेन के पायलेट ने पाइप का टुकड़ा उठाकर इंजन में रख लिया। घटना की जानकारी सीहोर स्टेशन मास्टर, आरपीएफ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पाइप का टुकड़ा करीब तीन फिट के आसपास का बताया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS