Train Routes Changed : कई ट्रेनों के रूट बदले, भोपाल आने वाली ट्रेनें हो रहीं प्रभावित

Train Routes Changed  : कई ट्रेनों के रूट बदले, भोपाल आने वाली ट्रेनें हो रहीं प्रभावित
X
वाराणसी स्टेशन सहित अन्य मंडलों में चल रहे कार्यों के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

भोपाल। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल के बीना एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाने वाली 22467-22468 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस के निरस्तीकरण की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार 22467 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल साप्ताहिक एक्स. 11 अक्टूबर तक तथा 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्ताहिक एक्स. 12 अक्टूबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। पूर्व में 22467 कैपिटल साप्ताहिक एक्स. को 30 अगस्त तक तथा 22468 गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्ताहिक एक्स. को 31 अगस्त तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया था।

नान इंटरलाॅकिंग से रूटीन ट्रेनें हो रहीं प्रभावित

वाराणसी स्टेशन सहित अन्य मंडलों में चल रहे कार्यों के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसके चलते भोपाल आने वाली कई ट्रेनों को बीच रास्ते में एक घंटे तक रोका जा रहा है। इससे रूटीन ट्रेनें प्रभाावित हो रही हैं। जिससे यह अपने निर्धारित समय से लेट पहुंच रही हैं। पंजाब मेल, जोधपुर एक्स्प्रेस,कामायनीएक्सप्रेस, राजेंद्रनगर पटना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें लेट हो रही हैं।

Tags

Next Story