दीपावली के लिए अभी से ट्रेनें फुल, त्योहार पर घर पहुंचाने के लिए रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेनें, इनमें से 50 भोपाल से होकर गुजरेंगी

दीपावली के लिए अभी से ट्रेनें फुल, त्योहार पर घर पहुंचाने के लिए रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेनें, इनमें से 50 भोपाल से होकर गुजरेंगी
X
दीपावली या छठ में घर जाना है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। रेलवे देश भर में 300 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिसमें भोपाल मंडल होकर 50 पूजा स्पेशल गुजरेंगी। इनमें 25 फीसदी तक प्रीमियम ट्रेनें हो सकती हैंं।

भोपाल। दीपावली या छठ में घर जाना है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। रेलवे देश भर में 300 से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। जिसमें भोपाल मंडल होकर 50 पूजा स्पेशल गुजरेंगी। इनमें 25 फीसदी तक प्रीमियम ट्रेनें हो सकती हैंं। जिसका किराया सामान्य ट्रेनों से 30 फीसदी तक अधिक हो सकता है। नवंबर के प्रथम सप्ताह में दीपावली और दूसरे सप्ताह में छठ पूजा है। रेलवे के नियम के अनुसार चार माह पहले आरक्षण टिकट लिया जाता सकता है। इस नियम के तहत यात्री 25 दिसंबर तक का ट्रेनों में आरक्षण टिकट ले सकता है। उदाहरण के लिए दीपावली के अवसर पुष्पक एक्सप्रेस बर्थ तक उपलब्ध नहीं है। छठ पूजा के समय इंदौर पटना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को कई सीट खाली नहीं हैं। पंजाब मेल और जम्मूतवी में वेटिंग की संख्या सौ से अधिक है। कोरोना के कारण रेलवे के नियम के अनुसार कंफर्म टिकट वाले यात्री ही ट्रेनों में सफर कर पा रहे हैं। ऐसे में ये पूजा स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए काफी मददगार हो सकती हैं।

Tags

Next Story