5 सुरंगें,13 बडे और 49 छोटे पुल से 80 से 130 तक की स्पीड़ से गुजरेगी ट्रेनें

5 सुरंगें,13 बडे और 49 छोटे पुल से 80 से 130 तक की स्पीड़ से गुजरेगी ट्रेनें
X
ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ मालगाड़ियों से समय पर सामान पहुंचाने लगेंगा।

भोपाल। भोपाल-इटारसी सेक्शन के बुधनी घाट पर इन दिनों रेलवे की तीसरी लाइन काम काम तेजी से चल रहा है। यहां काम पूरा हो जाने के बाद ट्रेन का सफर किमी एडवेंचर से काम नहीं होगा। इस 26 किमी के रूट पर कुल 13 बड़े और 49 छोटे पुल हैं। वहीं 2150 मीटर की पांच टनल बनाई गई है। मंडल के बरखेड़ा से बुधनी (घाट सेक्शन) के बीच निर्माणाधीन 26.50 किमी रेल लाइन तिहरीकरण खंड के निर्माण कार्य में तेजी आई है। भोपाल रेल मंडल प्रबंधक लगातार दौरा कर अपडेट ले रहे है। दरअसल यह काम पूरा होते ही ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ मालगाड़ियों से समय पर सामान पहुंचाने लगेंगा।

80 से ज्यादा मेल एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है

इस सेक्शन से रोज 80 से ज्यादा मेल-एक्सप्रेस व 34 जोड़ मालगाड़ियों का संचालन किया जाता है। इसी को देखते हुए तीसरी रेल लाइन के तहत बरखेड़ा-बुदनी सेक्शन में 67 ब्रिजों का निर्माण चल रहा है। इनमें 13 बड़े और 54 छोटे ब्रिज शामिल हैं। भोपाल रेल मंडल के पीआरओ सुबेदार ने बताया कि इस रेलवे सेक्शन की उपयोगिता 117 फीसदी तक है। इसी आंकड़े से अंदाज लगाया जा सकता है कि तीसरी रेल लाइन की यहां पर लंबे से जरूरत थी। मंडल के इस घाट सेक्शन में पुलों का निर्माण कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) कर रहा है। बरखेड़ा से बुदनी के बीच कुल 26.6 किमी के रेल सेक्शन पर तीसरी लाइन का निर्माण किया है। 2022 तक काम पूरा होने का लक्ष्य रखा है।

यह होगा फायदा

तीसरी लाइन का काम पूरा होते ही सबसे ज्यादा मांग वाले क्षेत्रों पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। रेलवे अभी उन क्षेत्रों के लिए रेल लाइन उपलब्ध न होने और पहले वाली पर भारी लोड होने के कारण नई ट्रेनों की घोषणा नहीं कर रहा है।

ट्रेनों का संचालन स्पीड के साथ हो सकेगा।

नई ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकेगी।

रेल सेक्शन की क्षमता बढ़ जाएगी।

इंफ्रास्ट्रक्चर में इजाफा हो जाएगा।

प्राइवेट रूट भी शुरू होंगे

Tags

Next Story