Transfer in MP: मप्र में हुआ बड़ा प्रशाशनिक फेरबदल , 25 आई ए एस अफसरों के हुए तबादले

Transfer in MP: मप्र में हुआ बड़ा प्रशाशनिक फेरबदल , 25 आई ए एस अफसरों के हुए तबादले
X
सरकार के द्वारा लगातार तबादले किए जा रहे हैं और आज राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 आफिसर के बाद अब 25 आई ए एस अफसरों के तबादले किए गए हैं।

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सरकार ने अपनी कमर कसली है। इसी क्रम में सरकार के द्वारा लगातार तबादले किए जा रहे हैं और आज राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 आफिसर के बाद अब 25 आई ए एस अफसरों के तबादले(Transfer in MP) किए गए हैं।

प्रशासन को दुरुस्त करने का काम कर रही है

इन (Transfer in MP) तबादलों के द्वारा सरकार प्रशासन में नई ऊर्जा भरने का और काम के हिसाब से पद देकर प्रशासन को दुरुस्त करने का काम कर रही है। साथ ही चुनाव को देख कर अफसरों को उनके सरकार के प्रति वफादारी का इनाम भी मिल रहा है ।जिस क्रम में लगातार तबादले किए जा रहे हैं।

राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अफसर का भी तबादला हुआ

आज राज्य प्रशासनिक सेवा के बाद 25 आईएएस अफसर का भी तबादला किया गया है वह यही दिखाता हैं। आज सुबह ही राज्य प्रशासनिक सेवा के 42 अफसर का भी तबादला हुआ था।







कृष्ण गोपाल तिवारी अब जल संसाधन के अपर सचिव बन गए हैं

इस अफसर के तबादले के बाद कृष्ण गोपाल तिवारी अब जल संसाधन के अपर सचिव बन गए हैं। साथ ही अजय श्रीवास्तव को आदिवासी विकास के अपर सचिव बनाया गया है। साथ में 12 अफसरों को जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी दी गई है ।

Tags

Next Story