TRANSFER: प्रदेश में तबादले का दौर शुरू, हरदा और नीमच में पटवारियों के साथ 2 RI का हुआ ट्रांसफर,आदेश जारी

TRANSFER: प्रदेश में तबादले का दौर शुरू, हरदा और  नीमच में पटवारियों के साथ 2 RI का हुआ ट्रांसफर,आदेश जारी
X
मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरु हो गया है। हाल ही में हरदा और नीमच जिले के पटवारियों, RI सहित अधिकारियों के थोक में तबादले किये गए है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

भोपालः मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल का दौर शुरु हो गया है। हाल ही में हरदा और नीमच जिले के पटवारियों, RI सहित अधिकारियों के थोक में तबादले किये गए है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।जिसके अनुसार नीमच जिले में पटवारियों के तबादलों को लेकर शुक्रवार को भू-अभिलेख से सूची जारी करते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने 30 पटवारियों के स्थानांतरण किए जाने की जानकारी दी । इसके साथ ही राजस्व विभाग के आदेश के अनुसार तत्काल प्रभाव से सभी अधिकारियों नविन पदभार ग्रहण करने एक निर्देश दिए गए है।

हरदा में 19 पटवारी और 2 RI का हुआ ट्रांसफर

इसके साथ ही मध्यप्रदेश के हरदा में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जिसमे जिले के 19 पटवारी और 2 RI का फेरबदल किया गया है। जारी की गई स्थानान्तरण सूची के अनुसार 7 हंडिया तहसील, 7 हरदा तहसील, 4 टिमरनी, 1 रहटगांव तहसील के पटवारी शामिल है। अपर कलेक्टर प्रवीण फूल पगारे ने यह आदेश जारी किया है।

















Tags

Next Story