GWALIOR TRANSFER NEWS : प्रदेश में तबादले का दौर हुआ शुरू, 27 निरीक्षकों का किया गया फेरबदल, देखें सूची

ग्वालियर :मध्य प्रदेश में तबादले का दौर शुरू हो गया है। जिसकी शुरुआत निचले स्तर से की जा रही है। बता दें कि जारी आदेश के अनुसार ग्वालियर के 27 निरीक्षकों का तबादला किया गया है। जानकारी के अनुसार उन निरीक्षकों का तबदला हुआ है जो तीन साल से एक ही जगहे में पदस्थ थे।विधानसभा चुनाव के पहले उन्हें दूसरे जिले में पदस्थ कर दिया गया है। साथ ही सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही नए जिले में अपनी आमद दे दे, ताकि कानून- व्यवस्था में किसी प्रकार का खलल पैदा ना हो।
इन निरीक्षको का हुआ तबादला
जारी आदेश के अनुसार महेश शर्मा को ग्वालियर से श्योपुर, केपीएस यादव ग्वालियर से इंदौर, विनय शर्मा ग्वालियर से इंदौर शहर, दीपक यादव को ग्वालियर से इंदौर शहर, संतोष मिश्रा ग्वालियर से श्योपुर, रामनरेश यादव ग्वालियर से मुरैना, अनिल भदौरिया ग्वालियर से मुरैना, राजकुमारी परमार ग्वालियर से मुरैना, आलोक त्रिवेदी ग्वालियर से मुरैना, आलोक परिहार ग्वालियर से मुरैना, प्रशांत यादव ग्वालियर से भिंड, अनीता मिश्रा ग्वालियर से भिंड, केडी कुशवाह ग्वालियर से भोपाल, आरवीएस विमल ग्वालियर से भोपाल।
जानें किसे कहा मिली नविन पदस्थापना
दीप सिंह सेंगर को ग्वालियर से भोपाल, नरेश गिल ग्वालियर से भोपाल शहर, राधिका भगत ग्वालियर से राजगढ़, रमेश शाक्य ग्वालियर से दतिया, संजीव नयन शर्मा ग्वालियर से दतिया, गजेंद्र धाकड़ ग्वालियर से छतरपुर, सरोज केथ्रीन जोन ग्वालियर से दतिया, दामोदर गुप्ता ग्वालियर से गुना, पंकज त्यागी ग्वालियर से गुना,मिर्जा आसिफ बेग को ग्वालियर से गुना, कुलदीप राजपूत ग्वालियर से गुना, वर्षा सिंह ग्वालियर से साइबर मुख्यालय भोपाल, शैलेंद्र भार्गव : ग्वालियर से दतिया अजाक में किया गया ट्रांसफर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS