MP में मतदान प्रक्रिया जारी, सज धजकर वोड डालने पहुंचे ट्रांसजेंडर, कहा- वोट करे मतदान का मौका बर्बाद न करें

MP में मतदान प्रक्रिया जारी, सज धजकर वोड डालने पहुंचे ट्रांसजेंडर, कहा- वोट करे मतदान का मौका बर्बाद न करें
X
विधानसभा चुनाव में सज धज कर किन्नर वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे और लोगों से अपील की कि अपने मातदान को वेस्ट ना कर वोट दें। साथ ही कहा कि अच्छी सरकार बनाएं और ये मातदान का मौका बर्बाद न करें।

भोपाल ; मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। प्रदेश के नागरिक बड़ी तादाद में मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे है और अपने लिए आगामी 5 साल की सरकार का चयन कर रहे है। बता दें कि प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा वोटर्स मतदान करेंगे। जिनमे 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। इसके साथ ही पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसी कड़ी में आज बड़ी तादाद में ट्रांसजेंडर सज धजकर मतदान केंद्र पहुंचे और लोगों से मतदान करने की अपील की।

चुनावी मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार शामिल

विधानसभा चुनाव में सज धज कर किन्नर वोट देने मतदान केंद्र पहुंचे और लोगों से अपील की कि अपने मातदान को वेस्ट ना कर वोट दें। साथ ही कहा कि अच्छी सरकार बनाएं और ये मातदान का मौका बर्बाद न करें। बता दें कि कई मतदान केंद्रों पर ट्रांसजेंडर मतदान करेंगे। बता दें कि वोटिंग के लिए 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। जो अपने लिए सरकार का चयन कर रहे है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार शामिल है। जिनकी किस्मत का फैसला 03 दिसंबर होगा।

Tags

Next Story