आरसीएमएस साफ्टवेयर ठप्प होने से अटके नामांतरण, बंटवारा

- लोकसेवा केंद्रों पर साफ्टवेयर में नहीं हो रही विंडो ओपन
भोपाल। जमीन या प्लॉट का नामांतरण, बंटवारा, जमीन के रिकार्ड में अपडेशन, धारणाधिकार सहित अन्य कामों के लिए बनाया गया आरसीएमएस (रेवेन्यू केस मैनेजमेंट सिस्टम) साफ्टवेयर पिछले दस दिन से ठप्प पड़ा है। जिसकी वजह से अपडेशन सहित नामांतरण और अन्य मामले अटक गए हैं। साफ्टवेयर ठप्प होने से नया केस सिस्टम पर अपलोड नहीं हो रहा है।
जिससे नामंतरण, बंटवारा, भू अभिलेख, और हितग्राहियों का नवीन अपडेशन जैसे काम बंद पड़े हैं। इसके लगातार अपडेट करने के कारण पहले से ही पंद्रह दिन में होने वाले काम को तीन-तीन महीने लग रहे हैं। पटवारियों को जिम्मेदारी देने से पहले साफ्टवेयर की ट्रेनिंग तक नहीं दी गई। अब हालात बिगड़ने से आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है। आरसीएमएस पोर्टल का वर्जन लगातार अपडेट करने का काम किया जा रहा है। इसके कारण सॉफ्टवेयर कभी भी बंद हो जाता है। इस पर पटवारियों को काम करना होता है।
- मैनुअल भी दर्ज नहीं हो रहे केस
राजस्व विभाग ने नामांतरण, बंटवारा, रिकार्ड अपडेशन सहित अन्य कामों को आरसीएमएस साफ्टवेयर से जोड़ दिया है। जिसकी वजह से इन मामलों के आवेदन मैनुअल नहीं लिए जा रहे हैं। जिसकी वजह से तहसील, एसडीएम कार्यालय में विभागीय यूजर आईडी काम नहीं कर रही है। राजस्व विभाग में साफ्टवेयर के बंद होने से राजस्व संबंधी कार्य ठप्प हैं। अपर कलेक्टर माया अवस्थी का कहना है कि आरसीएमएस पोर्टल पर अपडेशन का काम चल रहा है। जल्द ही पोर्टल पर नए केस दर्ज किए जा सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS