परिवहन आयुक्त ने हाईकोर्ट में दिया हलफनामा, बताया- कब लागू होगा मोटर वाहन संशोधन नियम

X
By - Dinesh Nigam Tyagi |8 Dec 2021 4:36 PM IST
हाईकोर्ट जबलपुर के नोटिस पर मंगलवार की सुबह हाजिर हुए मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त ने हलफनामा देकर कहा है कि मोटर वाहन संशोधन नियम 2019 अगले डेढ़ माह के अंदर लागू कर दिए जाएंगे। हाईकोर्ट ने आज परिवहन आयुक्त को खुद कोर्ट में हाजिर होने के संबंध में नोटिस जारी किया था।
भोपाल। हाईकोर्ट जबलपुर के नोटिस पर मंगलवार की सुबह हाजिर हुए मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त ने हलफनामा देकर कहा है कि मोटर वाहन संशोधन नियम 2019 ( मोटर व्हीकल एमेंडमेंट रूल्स 2019) अगले डेढ़ माह के अंदर लागू कर दिए जाएंगे। हाईकोर्ट ने आज परिवहन आयुक्त को खुद कोर्ट में हाजिर होने के संबंध में नोटिस जारी किया था। प्रदेश में अवैध तरीके से संचालित 82 मामलों में मंगलवार को चीफ जस्टिस रवी मलिमथ और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की डबल बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश जैन पेश हुए थे। कोर्ट ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को सुबह 10:00 बजे पेश होने का आदेश दिए थे।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS