डबल सैलरी का लालच देकर ट्रांसपोर्टर ने किया दुष्कर्म, रायपुर पुलिस पर गंभीर आरोप

डबल सैलरी का लालच देकर ट्रांसपोर्टर ने किया दुष्कर्म, रायपुर पुलिस पर गंभीर आरोप
X
आरोप है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर वह अपने गृह नगर रीवा पहुंची और महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पढ़िए पूरी खबर-

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में एक युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि डबल सैलरी का लालच देकर उसे रायपुर के एक होटल में बुलाकर एक ट्रांसपोर्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती रीवा की रहने वाली है उसे छत्तीसगढ़ के रायपुर बुलाया गया था, जहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर वह अपने गृह नगर रीवा पहुंची और महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती रायपुर स्थित ट्रैवल एजेंसी में कार्य कर रही थी। इस दौरान ट्रांसपोर्टर वहां आया था और उसने डबल सैलरी में नौकरी देने का लालच देकर होटल में बुलाया। वह जब होटल पहुंची तो आरोपी ने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया, उसे जब होश आया तो आरोपी वहां से भाग चुका था।

इसके बाद पीड़ित युवती ने रीवा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि वह रायपुर में तीन माह तक शिकायत पत्र लेकर भटकती रही लेकिन रसूखदार ट्रांसपोर्टर के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया। ऐसे में उसने रीवा पहुंच कर परिजनों को जानकारी दी, इसके बाद परिजनों के साथ थाने में पहुंच कर ट्रांसपोर्टर आरोपी के खिलाफ उसने रिर्पोट दर्ज करवाई है।

इस मामले में युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। केस डायरी जांच के लिए संबंधित थाना भेजी गई है। पुलिस के मुताबिक युवती के पिता छत्तीसगढ़ के रायुपर में नौकरी करते थे। कुछ माह पहले ही वे पत्नी के साथ लौट कर रीवा आ गए थे। बेटा और बेटी वहीं रहकर पढ़ाई और जॉब करते थे।

Tags

Next Story