बच्चा चोर समझकर संतों से मारपीट, 3 नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों पर FIR

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में कुछ साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा चोरी की आशंका में लोगों ने इन साधुओं की जमकर पिटाई की और पीथमपुर सेक्टर 1 थाने ले गए, जहां पर साधुओं से पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस ने मारपीट करने वाले 3 लोगों पर नामजद और दर्जन भर अज्ञात लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया है।
घटना पीथमपुर के सेक्टर 1 के धन्नड़ के पास की है, जहां रतलाम से पीथमपुर होते हुए इंदौर जा रहे साधुओं को पावर हाउस चौराहे पर कुछ लोगों ने रोक लिया और साधुओं को बच्चा चोर समझकर मारपीट कर दी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद ही कानून को हाथ में लेना शुरू कर दिया इस वजह से मारपीट की ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में कानून का डर खत्म हो रहा है।
धार एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि- 'जिला धार में सेक्टर-1 में कुछ साधुओं के साथ लोगों ने मारपीट की है। वीडियो के माध्यम से जानकारी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित रूप से मामला संज्ञान में लिया गया है। तथ्यों की जांच कर लोगों पर मामला पंजीबद्ध किया गया है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS