लापरवाह प्रशासन ! आदिवासी दंपत्ति को नहीं मिल रही इलाज की सुविधा, पति को गोदी में उठाकर दर- बदर भटक रही पत्नी

छतरपुर ; मध्यप्रदेश सरकार जहां एक तरफ आदिवासी के हित में बड़े बड़े काम करने के दावे करती है। शिक्षा के साथ रोजगार और मुफ्त इलाज देने की बात करती है। लेकिन जब आप जमीनी अस्तर पर पहुंचते है तो सरकार की हकीकत पता चलती है कि उनके वादे कितने सही थे और कितने गलत। ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक आदिवासी महिला अपने पति को इलाज के लिए गोदी में उठाकर दर- बदर भटक रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद जानत के सामने एक बार प्रशासन के झूठे वादों की पूल खोलकर रख दी है।
पति के इलाज मदद मांगती फिर रही महिला
बता दें कि ये वायरल वीडियो छतरपुर की है। जहां एक आदिवासी महिला सडक दुर्घटना में घायल अपने पती अंकुश आदिवासी को इलाज के लिए गोदी में उठाकर इधर उधर भटक रही है। पीड़ित महिला गरीब होने की वजह से अपने पति का इलाज करवाने में असमर्थ है। लेकिन फिर भी महिला पति के इलाज के लिए मदद मांगते फिर रही है। ना हि जिला प्रशासन और ना ही किसी प्रतिनिधि ने इनका अभी तक सहयोग किया,क्या सरकार इस महिला कि सहयोग करेगी ?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS