ट्रिपल मर्डर केस : पुलिस ने किया साइको किलर का एनकाउंटर, आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

रतलाम। ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी साइको किलर का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के मुताबिक खाचरोद रोड स्थित होमगार्ड कॉलोनी में पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। 25 नवम्बर की रात राजीव नगर में एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कल तीन आरोपी पकड़े थे। मामले में मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड फरार था।
खाचरोद नाके के पास रतलाम तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल का पुलिस ने मुठभेड़ में एनकाउंटर कर दिया। आरोपी ने पास की कॉलोनी में एक मकान किराए पर ले रखा था, जिसमें वह रात रुकने के लिए जा रहा था। पकड़ने गई पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने आरोपी का एनकाउंटर कर दिया। फिलहाल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया है। 2 सब इंस्पेक्टर सहित 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी मिली है।
गौरतलब है कि 25 नवंबर 2020 की रात आठ से नौ बजे के बीच हेयर सेलून की दुकान पर काम करने वाले 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, उनकी पत्नी 45 वर्षीय शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या सोलंकी की उनके तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को कुछ स्थानों से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दो संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली थी। उनकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर टीमें भेजी गई थी। जगह-जगह दबिश देने के बाद हत्या के मामले में साइको किलर को गिरफ्तार किया गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS