देवास : पुल से गिरा ट्राला, एक माह में हो चुके हैं 4 हादसे

देवास : पुल से गिरा ट्राला, एक माह में हो चुके हैं 4 हादसे
X
हादसे में ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं चालक भी घायल हुआ है। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। नेशनल हाईवे 59 पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की सुबह हरदा की ओर से इंदौर जा रहा है एक ट्राला अनियंत्रित होकर पुल से कालीसिंध नदी में गिर गया। इस हादसे में ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं चालक भी घायल हुआ है। बता दें 1 माह के अंतराल में नदी के पुल से चार वाहन नदी में गिर चुके हैं।

घटना ग्राम मोखा पिपलिया से निकली कालीसिंध नदी के पुल की है, जहां एक ट्राला अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। ट्राला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं चालक भी घायल हुआ है। चालक को लगभग 1 घंटे तक घटना स्थल पर ही 100 डायल के आने का इंतजार करना पड़ा। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक को गाड़ी से बाहर निकाल कर उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बागली भेजा गया।

उल्लेखनीय है कि बागली तहसील से निकले इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59ए मार्ग पर स्थित ग्राम मोखा पिपलिया से निकली कालीसिंध नदी के पुल की चौड़ाई कम होने के कारण और तेज गति में वाहन चलाने के कारण आए दिन इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं। बीते 1 माह में नदी के पुल से चार वाहन नदी में गिर चुके हैं।

पुल भी अब नीचे की ओर से क्षतिग्रस्त होने लगा है, क्योंकि अंग्रेजों के जमाने में पत्थर के एरन से बने पुल मे अंदर की ओर से दरारें पड़ने लगी है जिससे कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Tags

Next Story