Khargon News : घर आए मेहमान से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

Khargon News : मध्यप्रदेश से फिल्म अतिथि तुम कब जाओंगे जैसा एक मामला सामने आया है। यहां घर आए मेहमान के नहीं जाने के चलते परेशान युवक ने अपनी जान देने की कोशिश की है। मामला खरगोन के है। दरअसल यह युवक घर में आए ऐसे मेहमान से परेशान है, जो अब जाने का नाम नहीं ले रहा है। वह उसे जाने का कहता है तो अतिथि उसे जान से मारने की धमकी देता है।
बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले एक युवक पंडित राजेंद्र योगी ने सोमवार को एक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की थी। लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया। करीब एक-दो घंटे तक ड्रामा चलता रहा। लोगों ने पुलिस को भी बुलवा लिया पर युवक मानने को तैयार नहीं था। वह लटक भी गया था, पुलिस ने उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया।
हालांकि युवक फिर से जान देने की बात कर रहा है। उसने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि उसके घर में बीते दो माह से उसका साढू रह रहा है। वह मेहमान बनकर आया था, पर अब जाने का नाम नहीं ले रहा है। जब उसे जाने का कहा तो साढ़ू ने जान से मारने की धमकी दे दी। अब मैं परेशान हूं, और इसलिए जान दे रहा हूं।
मामले में पुलिस का कहना है कि युवक के हंगामे की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे थे। युवक फांसी लगाने के लिए नीम के पेड़ पर चढ़ा था। उसे रोकने की कोशिश की, पर वह नहीं माना और फंदे पर लटक गया। हालंाकि युवक को पेड़ से नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS