सूदखोर से परेशान युवक ने DIG ऑफिस के सामने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर अनदेखी का आरोप

इंदौर। डीआईजी ऑफिस में फिर एक युवक ने अपने ऊपर घासलेट डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि युवक ने सूदखोर से परेशान होकर यह भयावह कदम उठाया। युवक का नाम संजय पांडे बताया जा रहा है। युवक का कहना है कि वह पहले भी अन्नपूर्णा भंवरकुआं थाने में शिकायत कर चुका है लेकिन थाने में शिकायत दर्ज नहीं करने से परेशान था।
जानकारी के मुताबिक भंवरकुआं थाना क्षेत्र निवासी संजय पांडे ने आत्महत्या की कोशिश की है। पीड़ित के मुताबिक सलूजा नाम के शख्स से उसें कुछ रूपये उधार लिए थे जिसके बदले वह उसने पीड़ित से लाखों रूपये वसूल चुका है, इससे पीड़ित तंग आ चुका है। इसकी शिकायत उसने भंवरकुआं पुलिस स्टेशन में भी की थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर वह डीआईजी ऑफिस पहुंचा।
डीआईजी ऑफिस के सामने उसने अपने ऊपर घासलेट डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS