मध्यप्रदेश के गुना में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित 2 की मौत, 12 घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में आज बड़ी बस दुर्घटना हो गई। जिले के चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में एक खड़ी यात्री बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। दुर्घटन में 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। बस गुजरात के अहमदाबाद से उप्र जा रही थी।
टायर बदलने के लिए खड़ी बस में मारी टक्कर
हादसा बुधवार की सुबह लगभग 4 बजे हुआ। गुना जिले के चांचौड़ा-बीनागंज इलाके में बीनागंज से 14 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर बस का टायर पंचर हो गया था। स्टाफ टायर बदलने के लिए जैक लगा रहा था। इतने में ब्यावरा की ओर से आ रहे ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस के पीछे की तरफ बैठे 12 यात्री घायल हो गए। कंडक्टर संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने बीनागंज अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। बस में बैठे अधिकतार लोग गुजरात में मजदूरी और कंपनियों में काम करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS