Road accident : आपस में भिड़े ट्रक, जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौके पर ही मौत

Road accident : आपस में भिड़े ट्रक, जोरदार टक्कर से चार लोगों की मौके पर ही मौत
X
जिले में देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई है। जिसमें चार लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जबलपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग में एक हुए खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया है।

जबलपुर। जिले में देर रात बड़ी दुर्घटना हो गई है। जिसमें चार लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जबलपुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग में एक खड़े ट्रक से दूसरा ट्रक टकरा गया है। घटना रात के समय टोल प्लाजा पर हुई है। घटना में मरने वाले ड्राइवर और प्लाजा पर ट्रक के पास खड़े लोग बताए जा रहे हैं।

यूं हुआ हादसा

जानकारी मिली है कि जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा एक ट्रक टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक से जा भिड़ा। मामला जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ट्रक की जोरदार भिड़ंत में ड्राइवर समेत खड़े हुए ट्रक के पास खड़े चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हुआ दरअसल यह की मोहतरा टोल प्लाजा पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। रात काफी हो चुकी थी। तभी एक दूसरा ट्रक टोल प्लाजा पर आया। ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण बिगड़ा और आ रहा ट्रक खड़े हुए ट्रक से जा भिड़ा। घटना में मरने वाले चार लोग कटनी और मझगंवा के बताए जा रहे हैं। जिनका नाम चालक प्रकाश बर्मन, संदीप बर्मन, शिवम कुशवाहा, संदीप उपाध्याय बताया जा रहा है। साथ ही इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मृतकों का शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Tags

Next Story