भोपाल के कोलार, बैरागढ़ और गांधी नगर अस्पतालों में लगेंगी टीबी की जांच के लिए ट्रूनेट मशीनें

भोपाल के कोलार, बैरागढ़ और गांधी नगर अस्पतालों में लगेंगी टीबी की जांच के लिए ट्रूनेट मशीनें
X
राजधानी में टीबी की जांच कराने के लिए मरीजों को शहर में ज्यादा दूर नहीं जाना होगा और ना ही उन्हें जांच के लिए इंतजार करना पड़ेगा। जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए भोपाल में पांच ट्रूनेट मशीनें लगाई जाएंगी। इन्हें लगाने का काम महीने भर के भीतर पूरा हो जाएगा। इन्हें छोटे अस्पतालों जैसे बैरागढ़ सिविल अस्पताल, सीएचसी गांधी नगर, कोलार में लगाया जाएगा।

भोपाल। राजधानी में टीबी की जांच कराने के लिए मरीजों को शहर में ज्यादा दूर नहीं जाना होगा और ना ही उन्हें जांच के लिए इंतजार करना पड़ेगा। जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए भोपाल में पांच ट्रूनेट मशीनें लगाई जाएंगी। इन्हें लगाने का काम महीने भर के भीतर पूरा हो जाएगा। इन्हें छोटे अस्पतालों जैसे बैरागढ़ सिविल अस्पताल, सीएचसी गांधी नगर, कोलार में लगाया जाएगा। बाकी दो मशीनें लगाने के लिए अस्पताल अभी तय नहीं हो पाए हैं।

अभी है यह स्थिति

पहले से सिर्फ जेपी अस्पताल में एक मशीन लगी है। इन मशीनों से किसी भी अंग के टीबी की जांच की जा सकती हैं। तीन घंटे के भीतर रिपोर्ट भी मिल जाती है। जिला क्षय अधिकारी डॉ मनोज वर्मा ने बताया कि ट्रूनेट मशीनों में बैटरी लगी हुई है। बिजली जाने पर भी यह चलती रहती हैं। एक मशीन से एक समय में दो सैंपलों की जांच की जा सकती है। इससे बलगम के साथ ही शरीर की उन सभी तरल चीजों की जांच हो सकेगी जिनसे टीबी का पता चलता है। एक बार टीबी की पुष्टि होने के बाद यह पता लगाने के लिए दोबारा जांच की जाती है कि मल्टी ड्रग रजिस्टेंस टीबी तो नहीं है।

Tags

Next Story