'तुलसी धाम के लड्डू गोपाल' शो 21 अगस्त से शुरू, मुख्य किरदार में अभिनेत्री अक्षिता मुदगल आएगी नजर

भोपाल: शेमारू टीवी हमेशा से अपने कंटेंट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने को लेकर अग्रणी रहता है फिर चाहे वो फिक्शन, नॉन-फिक्शन या पौराणिक कथाएं हों। अब जल्द ही चैनल अपने दर्शकों के लिए कुछ नया प्रस्तुत करने जा रहा है जहाँ दर्शक लड्डू गोपाल की भक्ति के रस में सराबोर हो जाएंगे। शेमारू टीवी पर जल्द ही 'तुलसी धाम के लड्डू गोपाल' नामक शो प्रसारित किया जाना है, जिसकी कहानी भगवान कृष्ण के भक्त तुलसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने लड्डू गोपाल पर अटूट विश्वास है और कान्हा भी हमेशा उनके आसपास और साथ नज़र आते हैं। इस मुख्य किरदार के लिए मेकर्स ने अभिनेत्री अक्षिता मुदगल को चुना है, जिसके लिए यह किरदार लड्डू गोपाल का आशीर्वाद है।
लड्डू गोपाल की बुद्धिमान शिक्षाओं में प्रेरणा लेंगे।"
अभिनेत्री अक्षिता मुदगल से जब तुलसी के किरदार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "लड्डू गोपाल की एक समर्पित भक्त होने के नाते मुझे विश्वास था यह किरदार सिर्फ मेरे लिए बना था। मुझे वास्तव में लगता है कि यह उनका आशीर्वाद ही है, जिससे यह अवसर मुझ तक आया है। जब सैनी सर ने मुझे इस शो की कहानी सुनाई, तो मैं कृष्ण की लीलाओं में खो गई और मुझे तुरंत पता चल गया कि यह किरदार मेरे लिए तय है। यह दर्शकों के दिलों को छू देने वाली बहुत मनमोहक कहानी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक तुलसी की यात्रा से जुड़ पाएंगे और लड्डू गोपाल की बुद्धिमान शिक्षाओं में प्रेरणा लेंगे।"
जानें क्या है कहानी
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बने तुलसी धाम की यह कहानी दर्शकों का दिल जीत लेगी जहाँ चारों तरफ तुलसी के पौधे हैं। यह कहानी तुलसी और उसके परिवार की जीवन यात्रा को बयां करती है जो लड्डू गोपाल के भक्त हैं। तुलसी के पिता लड्डू गोपाल से जुड़ीं कथाएं सुनाने को लेकर पूरे धाम में प्रसिद्द हैं और उनका यह प्रण है कि जब 1005 कथाएं पूरी हो जाएंगी तो वे वहां लड्डू गोपाल का मंदिर बनवाएंगे, लेकिन पिता और बेटी के जीवन में तूफ़ान तब आता है जब किसी बड़े व्यवसायी की बुरी नज़र इस खूबसूरत धाम पर पड़ती है जो यहाँ अपना एम्पायर खड़ा करना चाहता है और धोखे से तुलसी की शादी अपने बेटे से करवा देता है। ऐसे में क्या लड्डू गोपाल पर तुलसी का अटूट भरोसा टूट जाएगा ? या लड्डू गोपाल दिखाएंगे अपनी कोई नई लीला !
21 अगस्त से शेमारू टीवी पर प्रसारित होगा शो
'तुलसी धाम के लड्डू गोपाल' शो में तुलसी की अटूट भक्ति, प्यार और विश्वास से जुड़ी इस कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए जल्द ही सिर्फ शेमारू टीवी पर आने वाला है। शो को ऑन एयर करने को लेकर सारी तैयारी कर दी गई है। तुलसी धाम के लड्डू गोपाल 21 अगस्त से शेमारू टीवी पर प्रसारित होगा।
सीरियल से लेकर फिल्मों में काम कर चुकी है अभिनेत्री
10 साल की उम्र में, अक्षिता ने डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीज़न 2 में भाग लिया। उन्होंने 'क्राइम पेट्रोल' के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की, और 50 से अधिक एपिसोड में दिखाई दी हैं। फिर 2014 में वह कन्नड़ फिल्म 'उग्रम' में नजर आईं। उन्होंने 2015 में इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म 'मिस्टर' में एक बाल कलाकार के रूप में भी अभिनय किया। एक्स' और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ब्रदर्स'। उन्होंने सोनी के लोकप्रिय शो 'इश्क पर ज़ोर नहीं' में परम सिंह के साथ इश्की अहान मल्होत्रा की मुख्य भूमिका भी निभाई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS