gwalior crime : ग्वालियर दंबगई मामले में भाजपा कांग्रेस नेताओं का ट्वीटवार, आशीष अग्रवाल ने यादव के ट्वीट को बताया दुर्भाग्य पूर्ण

भोपाल। ग्वालियर (gwalior) में दंबगों द्वारा पीडित युवक को चलती कार (car) के अंदर पीटने (beating) और पैर छूआने के मामले (case) में कांग्रेस (congress) और भाजपा नेता (bjp leader) के बीच ट्वीटवार हुआ। जहां कांग्रेसी नेता अरूण ने सरकार पर निशाना साधा है। वहीं भाजपा नेता अग्रवाल ने मामले पर यादव के ट्वीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। यादव ने अपने ट्वीटर एकांउट में लिखा है कि मप्र में गुंडागर्दी जारी है, दलित-आदिवासियों के अत्याचार के बाद अब अल्पसंख्यक को कार में किडनैपिंग कर भद्दी गालियां दी चप्पलों से पीटा और तलवे चटवाए ।
यादव ने अपने ट्वीट में आगे लिखते हुए कहा कि यह मामला गृह मंत्री के गृह क्षेत्र डबरा का है,आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है । नरोत्तम मिश्रा को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । अरूण यादव के ट्वीट पर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने रि ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पीटे युवक ने पहले किया था हमला
आशीष अग्रवाल ने अपने ट्वीट में मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि वॉयरल वीडियो मामले में फरियादी करण गोस्वामी की तरफ़ से FIR थाना यूनिवर्सिटी ग्वालियर में 4 आरोपी गोलू गुर्जर निवासी जतरबी, सुदीप गुर्जर टेकनपुर, तेजेंद्र गुर्जर ख़ोदन और अमित गुर्जर पर अपहरण एवं मारपीट का क़ायम किया गया है। उन्होंने लिखा है कि गोलू और सुदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पूर्व में 21.05.23 को मोहसीन और साथियों द्वारा गोलू और चेतन शर्मा के साथ मारपीट करना पाया गया है।
अग्रवाला ने बताया कि यह अपराध पंजीबद्ध होकर चालान हो गया है और तथ्यों से स्पष्ट है कि यह मारपीट दो तरफा है पहले मोहसिन ने गोलू एवं साथियों को पीटा, तत्पश्चात गोलू एवं साथियों ने मोहसिन को मारा पीटा। भाजपा सरकार में कानून का राज चलता है। उन्होंने लिखा कि दुर्भाग्य का विषय है कि अरुण यादव जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी बिना मामले का संज्ञान लिए, सतही और सनसनी फैलाने वाले ट्वीट कर मध्य प्रदेश को बदनाम करने की साजिश में लगे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS