JABALPUR NEWS; रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के दो आरोपी चढ़े लोकायुक्त के हत्थे, दोषियों को चार-चार साल का कारावास

JABALPUR NEWS; रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग के दो आरोपी चढ़े लोकायुक्त के हत्थे, दोषियों को चार-चार साल का कारावास
X
मध्यप्रदेश में एक बार फिर लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने फरयादी से मेडिकल फिटनेस सार्टिफिकेट देने के नाम पर ढाई हजार रुपये मांगी थे।

जबलपुर ; मध्यप्रदेश में एक बार फिर लोकायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के दो लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने फरयादी से मेडिकल फिटनेस सार्टिफिकेट देने के नाम पर ढाई हजार रुपये मांगी थे। जिसकी शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद न्यायालय ने प्रकरण की सुनवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दोषी करार देते हुए चार-चार साल के कारावास तथा चार हजार रुपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया है।

जानें क्या है पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए लोकायुक्त ने बताया गया कि माढोताल निवासी गोविंद पटेल के दादा के नाम पर बंदुक का लायसेंस था। उनकी मौत के बाद गोविंद लायसेंस अपने नाम करवाना चाहता था। जिससे लिए उसे मेडिकल फिटनेस सार्टिफिकेट की आवश्यकता थी। जिला विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ भृत्य शवपूजन तथा आउट सोर्स कर्मचारी मोहित सोनी ने सार्टिफिकेट देने के नाम पर ढाई हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि रिश्वतखोरी का ये मामला करीबन 28 अगस्त 2017 का है। करीबन 05 साल पुराना इस कसे पर आज फैसला सुनाया गया है।

Tags

Next Story