रिश्वत के दो आरोपी अधिकारी 5 दिन की रिमांड पर, 3 लाख नकदी लेते पकड़ाए थे रंगे हाथ

जबलपुर। छापे में गिरफ्तार हुए दो अधिकारियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा है। सीबीआई टीम ने बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों पर आरोप है कि मेसर्स सत्या एंड संस के मालिक पी.शर्मा से फर्नीचर का बिल पास करने के लिए 3 लाख की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में सेना के एमईएस ऑफिस में सीबीआई ने छापा मारा था।
जानकारी के अनुसार मेसर्स सत्या एंड संस को एमईएस वेलफेयर इंजीनियरिंग में फर्नीचर रिपेयरिंग का काम मिला था। दस लाख रुपए का बिल हुआ। जिसे पास करने के लिए ऑफिस बैरक इंचार्ज सुजीत बैठा और स्टोर कीपर जयदीप शुक्ला ने कंपनी संचालक से रिश्वत में तीन लाख दस हजार रुपए की मांग की। कंपनी संचालक ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। जिसके बाद सीबीआई ने अपना जाल बिछाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को कंपनी संचालक वेलफेयर इंजीनियरिंग के दफ्तर पहुंचा। जहां सुजीत को कंपनी संचालक ने एक लाख रुपएा कैश दिए, लेकिन जयदीप ने हस्ताक्षरित चैक कंपनी संचालक से मांगा। कंपनी संचालक ने उसे चैक दिया। जिसके बाद जयदीप ने कंपनी संचालक के सामने ही चैक में दो लाख दस हजार रुपए की राशि भरी। राशि भरते ही जयदीप चैक जेब में रखने वाला था, तभी वहां सीबीआई की टीम पहुंच गई। टीम को देखकर दोनों हड़बड़ा गए और भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS