व्यापारी की दुकान में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे के कारण पकड़ाए बदमाश

व्यापारी की दुकान में चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे के कारण पकड़ाए बदमाश
X
आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और दोनों आरोपी नशा करने का आदी हैं। पढ़िए पूरी खबर-

देवास। मध्यप्रदेश के देवास में अनाज व्यापारी के दुकान से 1 लाख 55 हजार रुपए चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और दोनों आरोपी नशा करने का आदी हैं।

मामला बरोठा थाना अंतर्गत रामदेव चौक का है, जहां स्थित अनाज व्यापारी की दुकान पर 22 फरवरी को दो लोग बाइक से आए और दुकान संचालक जगन्नाथ महाजन को मक्का देखने के बहाने उनके गोडाउन पर एक व्यक्ति ले गया। इसी दौरान दूसरे व्यक्ति ने दुकान के गल्ले में रखें 1 लाख 55 हजार रुपए चुरा लिए।

इस मामले में व्यापारी के पुत्र बृजेश महाजन ने बरोठा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच के दौरान बरोठा टीआई शैलेंद्र मुकाती को दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों बदमाश नजर आए। इसी आधार पर पुलिस ने आरिफ पिता अफजल बेग निवासी एमजी कॉलोनी और कृष्णा पिता गोपीलाल निवासी कुमारिया, पिपलोदा द्वारकाधीश, थाना नरवर, जिला उज्जैन हालमुकाम रूपाली होटल के पीछे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक और 1 लाख 18 हजार 500 रुपए जब्त किया है। उन्होंने बताया कि बाकी रुपए दोनों ने खर्च कर दिये हैं।

कृष्णा कृषि उपज मंडी में हमाली का काम करता है। कृष्णा व्यापारियों के यहां रेकी कर अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसी तरह का अपराध करता है। आरिफ बेग आदतन अपराधी है। दोनों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मारपीट सहित चोरी के अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपी नशा करने का आदी है। पुलिस दोनों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।

Tags

Next Story