2.95 करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार

2.95 करोड़ के गांजे के साथ दो गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार
X
वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग 2.95 करोड़ का गांजा बरामद किया है। पढ़िए पूरी खबर-

मुरैना। लॉकडाउन के दौरान सरहदी सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर जांच की जा रही है। वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग 2.95 करोड़ का गांजा बरामद किया है। गांजा की तस्करी के दौरान महंगी कारों से कुछ लोग रेकी भी करते थे।

पुलिस ने गांजा से भरे ट्रक क्र. RJ 11 GA 0661 को पकड़ा है, जो ग्वालियर से बामोर की तरफ होता हुआ धौलपुर आगरा की तरफ जाने वाला था। मुखबिर द्वारा इसकी सूचना एसपी ललित शाक्यवार को मिली थी। सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर बानमोर एसडीओपी दीपाली चंदोलिया सहित थाना प्रभारी ने तत्काल फोर्स लगाकर सर्चिंग शुरू कर दी। ट्रक को आता देख पुलिस ने उसे रोका और गांजे के ट्रक सहित मौके पर दो व्यक्तियों को पकड़ पूछताछ शुरू कर दी, जबकि उसमें बैठे तीन लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।

पूछताछ में पता चला की वे दोनों व्यक्ति बाड़ी धौलपुर के रहने वाले हैं। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो देखा कि स्टेशनरी के डिब्बो के नीचे 1,350 किलो गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था, जिसकी कुल कीमत तकरीबन ₹2 करोड़ 95 लाख 90, हजार आंकी गई है।

दोनों की जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि इनके द्वारा मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जिलों में अवैध गांजे की तस्करी कर माल की डिलीवरी दी जाती है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों पिछले कई वर्षों से अवैध गांजे की तस्करी कर रहे थे। इन तस्करों का एक रैकेट उड़ीसा के थाना कोरापुर क्षेत्र से गांजा लाता था। इस बार ये 15 मई को उड़ीसा थाना कोरापुर क्षेत्र से अवैध गांजे के 5-5 किलो के बंडल पार्सल के रूप में बनाकर प्लास्टिक की बोरियों में भरकर, ट्रक (RJ11GA 661) में अन्य माल के नीचे छुपा ला रहे थे। जब भी ये लोग अवैध गांजा लेकर उड़ीसा से चलते थे तब इन ट्रक के आगे पीछे महंगी चार पहिया वाहनों की रेकी करते कुछ लोग भी आते थे।

गांजे की तस्करी में कई लोग शामिल होते थे, जो मादक पदार्थ बेचने वालों से आर्डर के रूप में पैसे एकत्रित कर एक बड़ी रकम इस तरह के मादक पदार्थों की तस्करी में लगाते हैं। अब आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है और बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बामोर में 213/21 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनके अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो देखा कि स्टेशनरी के डिब्बो के नीचे 1350 किलो गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था, जिसकी कुल कीमत तकरीबन 2 करोड़ 95 लाख 90, हजार आंकी गई है।

Tags

Next Story