इंदौर में 15 लाख के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार, 70 किलो ड्रग्स मामले से जुड़ा है कनेक्शन

इंदौर में 15 लाख के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार, 70 किलो ड्रग्स मामले से जुड़ा है कनेक्शन
X
आरोपियों को ड्रग्स का सौदा करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 150 ग्राम एम. डी. ड्रग्स (मेफेड्रॉन) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोप क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से बरामद की गई ड्रग्स और दो पहिया वाहन की कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को ड्रग्स का सौदा करते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्रग्स का सौदा कर रहे थे उसी समय क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें धर दबोचा। आरोपी एक ग्राम ड्रग्स को 5 हजार से 10 हजार रुपये में बेचते थे। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ सदर बाजार, पंढरीनाथ एवं शहर के अन्य थानों में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है। खबर है कि इन आरोपियों का पहले जब्त किये गये 70 किलो एम. डी. ड्रग्स के आरोपियों से कनेक्शन है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags

Next Story