MP POLITICS; दो दिवसीय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, इस दिन जारी होगी कांग्रेस की पहली सूची, नामों पर चल रहा मंथन

भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से बीजेपी के साथ साथ अब कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस की दो दिवसीय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। जिसमे छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना सहित अन्य राज्यों के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद है। इस बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति के साथ साथ उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है। इसके साथ ही यह भी खबर सामने आ रही है कि पहली सूची में कांग्रेस 150 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है। जिसका एलान कांग्रेस 15 अक्टूबर को कर सकती है।
कमल नाथ ने बताया श्राद्ध पक्ष के बाद जारी होगा नाम
बैठक को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। जिन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उनमें से अधिकतर को संकेत भी दे दिए गए हैं, ताकि वे तैयारी में जुट जाएं। इनमें अधिकतर मौजूदा विधायक और उन सीटों के प्रत्याशी हैं, जिनके नाम को लेकर आम सहमति है।
बीजेपी ने किये 137 प्रत्याशियों के नाम जारी
इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने अभी तक 137 प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए है। तो वही शेष 94 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगना बाकि है। जिसको लेकर बीजेपी की भी बैठक जारी है। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने जा रहे है। समय की नज़ाकत को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चुनावी मैदान में उतार चुके है। साथ ही जनता को साधने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा रहे है। अब देखना ये है कि इस बार मध्य प्रदेश में किसे मिलती है सत्ता की बागडोर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS