वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने दो दिन शेष, मतदान केंद्र पर जुड़वाए नाम

भोपाल। विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार हो रही वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए अंतिम दो दिन शेष बचे है। नाम जुड़वाने, पता बदलवाना और अन्य चेंज के लिए 9 नवंबर से सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ नाम जोड़ने का काम कर रहे है। आठ दिसंबर को शाम छह बजे तक मतदाता नाम जुड़वा सकते है। इसके बाद वोटर लिस्ट को फाइनल कर दिया जाएगा।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और परिवर्तन के लिए आवेदन देने का मतदाताओं के पास सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। इसके बाद आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। इस शेष अवधि में सभी बीएलओ मतदान केंद्रों में मौजूद रहेंगे। सभी मतदाताओं से अपील की है कि जिन नागरिकों ने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ को आवेदन देकर नाम जुड़वा सकते ह। मतदाता आॅफलाइन और आॅनलाइन तरीकों से आवेदन कर सकते है। आॅनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल अथवा एनवीएसपी. इन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS