Aagar-malva crime : बोरों में मिली दो लाशें, इलाके में सनसनी

आगर-मालवा। जिले के एक खेत में दो बोरों में बरामद हुई 2 लाशों की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम बटावदा में एक खेत पर लाशों की जानकारी मिलने पर एसपी संतोष कौरी सहित पुलिस बल व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
डंडे से की हत्या
पुलिस की प्रारंभिक जांच में एक संदेही आरोपी से मिली जानकारी में सामने आया कि बटावदा ग्राम की 17 वर्षीय युवती को दोनों मृतक युवक परेशान कर रहे थे। जिसको लेकर युवती के पिता ने अपने साथी के साथ मिलकर पहले युवकों की बाइक को बोलेरो वाहन से टक्कर मारी, फिर दोनों को अपने साथ लेकर आरोपी के खेत पर ले गए, खेत में दोनो युवकों की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान आरोपियों द्वारा मृतक की बाइक को भी झाड़ियों में छुपा दिया था तथा दोनों लाशों को भी ठिकाने लगाने की योजना थी। युवकों की पहचान देवास जिले के निवासी के रूप में हुई है। कानड़ थाने में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है की हत्या के इस मामले में आखिर और कौन लोग शामिल थे, साथ ही युवक कैसे देवास से इतनी दूर आगर जिले में पहुंचे थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS