आलीराजपुर में कुआ धंसने से दो किसान मलबे में दबे , राहत बचाव कार्य जारी

आलीराजपुर में कुआ धंसने से दो किसान मलबे में दबे , राहत बचाव कार्य जारी
X
खबर आ रही है कि आलीराजपुर जिले में एक कुआ धंसा गया है । जिससे 2 किसान मलबे में फंसे हुए है । इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली । तब कलेक्टर-एसपी सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।

खबर आ रही है कि आलीराजपुर जिले में एक कुआ धंसा गया है । जिससे 2 किसान मलबे में फंसे हुए है । इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली । तब कलेक्टर-एसपी सहित प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है । रेस्क्यू टीम किसानों को मलबे से बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।

2 किसान कुंए में फंस गए

हुआ यह कि आलीराजपुर के गांव अंधारकांच के पटेल फलिया में एक ग्रामीण किसान का कुआं अचानक धंस गया। इस घटना में 2 किसान कुंए में फंस गए। उनके केवल दोनो हाथ दिखाई दे रहे है, बाकी शरीर का हिस्सा धंसे कुंए के मलबे में दबा हुआ है। अभी तक प्रशासन की कोई भी रेस्क्यू टीम यहां नही पहुंची है। सूचना पर पुलिस जरूर यहां मौके पर पहुंची है। जिसके बाद राहत बचाव का कार्य जारी है ।

Tags

Next Story