पति के दोस्तों ने नवविवाहिता के साथ की हैवानियत, चार गिरफ्तार

पति के दोस्तों ने नवविवाहिता के साथ की हैवानियत, चार गिरफ्तार
X
मध्यप्रदेश के इंदौरा में एक नवविवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर पर अकेली 19 वर्षीय नवविवाहिता के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता के पति के ही दोस्त बताए जा रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी पीड़िता ने अपनी परिजनों को दी है।

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के इंदौरा(Indor) में एक नवविवाहिता के साथ गैंगरेप(Gangrape) का मामला सामने आया है। आरोप है कि घर पर अकेली 19 वर्षीय नवविवाहिता के साथ दो युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पीड़िता के पति के ही दोस्त बताए जा रहे हैं। पूरे मामले की जानकारी पीड़िता ने अपनी परिजनों को दी है। शिकायत करने पर आरोपी भड़क गए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने उनके घर पहुंच गए।

टीआई संतोष दूधी ने बताया कि पीड़ित परिवार ओमेक्स सिटी का रहने वाजला है। पीड़िता ने बताया ​था कि दोपहर के समय पर घर पर अकेली थी। उसी दौरान उसके पति के दोस्त सोहन और लखन पहुंचे थे। दोनों ने महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप की सूचना मिलने पर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। यहां उन्होंने आरोपियों से शिकायत की बात की तो वे भड़क गए। आरोप है कि सोहन अपने तीन अन्य साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गया। यहां उसने नवविवाहिता के चरित्र पर ही सवाल उठा दिए। जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि सभी आरोपियों ने पीड़िता के पति, सास आदि के साथ मारपीट की।

मामले की एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर लखन, कुलदीप, कुलजीत और विनोद को पकड़ लिया। अभी सोहन फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को दोनों आरोपी पहले से ही जानते थे। महिला के परिजनों का कहना है कि आरोपी उसपर पहले से ही बुरी नजर रखते थे। वह पति के साथ काम पर जाती थी तो दोनों उसे बुरी नीयत से देखते थे। जिसके बाद पति ने उसे साथ ले जाना छोड़ दिया।

Tags

Next Story