BHOPAL KOLAR DAM: बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोलार डैम के दो गेट खोले गए, कलेक्टर ने नागरिकों से की ये अपील

BHOPAL KOLAR DAM: बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कोलार डैम के दो गेट खोले गए, कलेक्टर ने नागरिकों से की ये अपील
X
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं डैम में पानी के लेवल को लगातार बढ़ते देख सिंचाई विभाग ने तत्काल प्रभाव से कोलार डैम के दो गेट खोले दिए ।

सीहोर : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इतना ही नहीं डैम में पानी के लेवल को लगातार बढ़ते देख सिंचाई विभाग ने तत्काल प्रभाव से कोलार डैम के दो गेट खोले दिए । ताकि पानी के तेज भहाव की वजह से कोई हादसा न हो जाए। ऐसे में यहां का नजारा देखने लायक हो गया है। डेम के गेट खोलने की जानकारी कलेक्टर द्वारा दी गई ।

तटीय क्षेत्रों न जाने की कलेक्टर ने की अपील

अनुमान लगाया जा रहा है कि डेम के गेट खोलने की खबर मिलते ही काफी लोग यहां का नजारा देखने के लिए पहुचेगे। इसको देखते हुए सीहोर जिले के कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोलार नदी, कोलार नहर और कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में नहीं जाएं। जिले इछावर शुक्रवार सुबह बारिश के बाद घरों में पानी भरा गया है। 45 गांव का संपर्क जिले से टूट गया है। आष्टा में रात से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से पार्वती, कुलास, सीप, अजनाल, पपनास, सीवन सहित लगभग सभी नदियां उफान पर आ गईं।। इंदौर-भोपाल सड़क मार्ग बंद हो गया है।

Tags

Next Story