शहडोल के सिंहपुर में दो मालगाड़ियां आपस में टकराईं, एक ड्राइवर की मौत, 5 घायल, रेल यातायात प्रभावित

भोपाल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दो मालगाड़ी की आपस में जोरदार टक्कर के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में एक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि अन्य 5 घायल बताए गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। कई ट्रेने रद्द होने से रेल यातायात बाधित हुआ है। दुर्घटना शहडोल जिले की सिंहपुर रेलवे स्टेशन में घटी।
कई ट्रेने करना पड़ी रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड की इस दुर्घटना से मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल यातायात बंद हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है तो कई ट्रेनों के रूटों में परिवर्तन किया गया है। भोपाल रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह ने बताया कि इसमें भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन बुधवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त की गई हैं। इसमें गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द की गई हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS