बीटगार्ड की गोली मारकर हत्या करने वाले दो गिरफ्तार, हथियार समेत वन्य प्राणियों के अंग बरामद

बागली/देवास। ड्यूटी पर तैनात वन विभाग के बीटगार्ड की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है। गोली लगने के दौरान वीडियो भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से हथियार और वन्य प्राणियों के अंग के हिस्से बरामद किये गये हैं।
घटना बीते दिनों बागली के पुंजापुरा के जंगलों में हुई थी। प्रेस वार्ता में देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने खुलासा किया है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। चारों आरोपी एक ही गांव के हैं। आरोपी जंगल में वनप्राणी का शिकार करने आए थे। उसी दौरान वनकर्मी को देख आरोपी भागने लगे उसी दौरान वनकर्मी उनका पीछा कर रहा था, तभी आरोपियों ने वन कर्मी पर गोली चला दी, जिसमें वन कर्मी की मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले में गुलाब और मोहन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एवं 2 आरोपी अभी भी फरार हैं। जंगल में शिकार करने के दौरान हत्यारो ने वारदात को अंजाम दिया था। साथ ही यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी लंबे समय से जंगल में वन्य प्राणियों का शिकार कर रहे थे क्योंकि आरोपियों के पास से वन प्राणियों के अवशेष भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास 1 भरमार बन्दकू,छर्रे सहित वन्य प्राणियो के शरीर के हिस्से भी जब्त किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS