दतिया : एक दिन में हत्या की दो वारदात, इलाके में दहशत का माहौल

दतिया : एक दिन में हत्या की दो वारदात, इलाके में दहशत का माहौल
X
आपसी रंजिश के चलते ग्राम काली पहाड़ी में 8 लोगों ने अमन सिंह परिहार नामक युवक की खेत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी। सत्येंद्र रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से विकास की पिटाई कर दी, इस दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। पढ़िए पूरी खबर-

दतिया। एक ही दिन में हुई दो हत्या की वारदातों से दतिया दहल गया है। दतिया में दहशत का माहौल है। हत्या की दोनों वारदातें देर रात को अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों के अंतर्गत घटित हुई है। पहली हत्या की वारदात देर रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काली पहाड़ी में घटित हुई, जहां आपसी रंजिश के चलते ग्राम काली पहाड़ी में 8 लोगों ने अमन सिंह परिहार नामक युवक की खेत पर सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हत्या की दूसरी वारदात थाना गोराघाट इलाके के ग्राम खिरिया में घटित हुई। ग्राम अमरोल का रहने वाला विकास (टिंकल) रावत अपनी रिश्तेदारी में ग्राम ख़िरका गया हुआ था, वहीं इसका झगड़ा ग्राम ख़िरका के सत्येंद्र रावत और अन्य लोगों से हुआ। इसके बाद सत्येंद्र रावत ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से विकास की पिटाई कर दी, इस दौरान विकास ने दम तोड़ दिया।

थाना गोराघाट पुलिस ने ग्राम ख़िरका में घटित हुई विकाश रावत की हत्या के आरोप में एक मुख्य आरोपी सत्येंद्र को हिरासत में लेकर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एक ही रात में घटित हुई हत्या की इन दो वारदातों के बाद दतिया के इलाकों में दहशत का माहौल है।

Tags

Next Story