बाइक और बस में टक्कर से लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत

बाइक और बस में टक्कर से लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत
X
नेशनल हाइवे 52 पर बस की एक बाइक से टक्कर हुई और बस में आग लग गई, जिसकी वजह से दो मौके पर मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। मध्यप्रदेश में राजगढ़ और ब्यावरा मार्ग में एक बाइक और बस में टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयानक था कि यात्रियों से भरी बस में आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि सांवरिया बस सर्विस की बस हादसे की शिकार हुई है।

घटना ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-ब्यावरा के बीच के पीपल वे आश्रम गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक सांवरिया बस सर्विस कंपनी की बस है जो सोयत से भोपाल के लिए चलती है। इस बस में 30 यात्री सवार थे। नेशनल हाइवे 52 पर बस की एक बाइक से टक्कर हुई और बस में आग लग गई, जिसकी वजह से दो मौके पर मौत हो गई है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। दोनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

बस यात्री डॉ. दान भद्र सिंह ने बताया कि- खिलचीपुर से ब्यावरा जा रहा था, इसी बीच अचानक बस से बाइक से टकरा गई। बाइक बस के नीचे जा फंसी सवारियों को कोई चोट नहीं आई लेकिन बाइक में आग लग गई, जिस वजह से बाइक सवार दो युवकों में एक की जिंदा जल कर मौके पर मौत हो गई। तो दूसरा गंभीर चोट के चलते मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठा।

इस मामले में प्रदीप शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि- बस और बाइक की टक्कर हुई है, जिससे मौके पर आग लग गई और दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। कार्रवाई अभी जारी है।

Tags

Next Story