सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आरोपी चालक की जांच में जुटी पुलिस

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, आरोपी चालक की जांच में जुटी पुलिस
X
एमपी में एक बार फिर सड़क हादसे में दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इंदौर जिले के द्वारकापुरी इलाके में बाइक सवारों की मौत खबर सामने आई है। घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया।

इंदौर। एमपी में एक बार फिर सड़क हादसे में दो लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। इंदौर जिले के द्वारकापुरी इलाके में बाइक सवारों की मौत खबर सामने आई है। घटना देर रात की है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी थी। टक्कर मारकर वाहन चालक फरार हो गया।

आरोपी चालक की जांच में जुट गई

जानकारी के अनुसार द्वारिकापुरी इलाके में रविवार सोमवार दरमियानी रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी चालक की जांच में जुट गई है।

एक युवक का नाम राकेश

पुलिस के मुताबिक मृतकों में से एक युवक का नाम राकेश है जबकि दूसरे का नाम अभी तक पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज आदि देखे जा रहें है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है जल्द ही अज्ञात वाहन चालक का पता लगा लिया जाएगा।

शिनाख्त में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि एक युवक की शिनाख्त हो चुकी है जबकि दूसरे की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही युवक की शिनाख्त कर ली जाएगी। पुलिस ने बताया कि हादसा रविवार सोमवार दरमियानी रात का है। दोनों युवक कहां जा रहे हैं इसका पता लगाया जा रहा है उसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Tags

Next Story